वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया
मकड़ाई समाचार पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव का है। यहां खाना परोसने से मना करने पर पटेल देवकरण चौधरी ने अपनी पत्नी रेखा चौधरी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संंस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मृतका की बहन लक्ष्मीबाई ने बताया कि जीजा देवकरण चौधरी रोज शराब पीकर बहन से विवाद करता था। वह आज भी नशे की हालत में था और उसने खाने को लेकर बहन से विवाद करते हुए उसका मर्डर कर दिया। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
वहीं रैपुरा पुलिस ने बताया कि खाना परोसने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिससे पति ने लाठी-डंडों से मार-मार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।