ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

पत्नी सहित 2 दो बच्चो की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर के आंगन में दफानाने वाला दरिंदा गिरफतार

मकड़ाई समाचार रतलाम। इंसानियत पूरी तरह से खत्म हो गई है इंसान अपनी पत्नी बच्चों को ही मौत के घाट उतारने लगा हैं। जहां पति पत्नी को पवित्र रिश्ते में बंधकर एक दूसरे का साथ जन्मो जन्म निभाने की कसमें खातें है|आज कैसी घिनौनी मानसिकता बन गई हैं रतलाम शहर के कनेरी मार्ग पर स्थित विंध्यवासिनी कालोनी निवासी सोनू तलवाड़ी उर्फ सलमान शेख ने अपनी हर भूमिका में परिवार को प्रताड़ना दी। सलमान के रूप में पहली पत्नी नगमा से निकाह के बाद ठीक से भरण पोषण नहीं किया। मारपीट व घरेलू हिंसा की शिकायत तो तलाक देने का हवाला कोर्ट में दे दिया।

पत्नी और 2 बच्चो की हत्या कर घर के आंगन में दफनाया

दूसरी पत्नी के रूप में निशा व दो बच्चों अमन, खुशी को भी प्रताड़ित करता रहा और बाद में हत्या कर अपने दोस्त बंटी कैथवास की मदद से शव घर के आंगन में ही दफना दिए। रविवार को आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों को 25 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

- Install Android App -

 हत्या के पीछे पारिवारिक कलह

पुलिस रिमांड के दौरान उनसे घटना के अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करने के साथ ही जरूरी साक्ष्य एकत्र करेगी। अब तक आरोपित सोनू ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी व बच्चो की हत्या कर शव दोस्त बंटी की मदद से गाड़ना बताया है। हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं, इस पर भी पुलिस जांच करेगी। आरोपित की पहली पत्नी नगमा से भी घटना के बारे पूछताछ की जाएगी। अब तक पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि नगमा व उसके बीच विवाद बढ़ने पर दोनों अलग हो गए। वर्ष 2012 में नगमा ने कोर्ट में भरण पोषण का केस लगाया। वहीं सोनू 2014 से प्रेमिका निशा बोरासी को पत्नी बनाकर उसके साथ रहने लगा।निशा से उसे दो बच्चे (सात वर्षीय अमन व चार वर्षीय खुशी) थे। निशा व सोनू के बीच बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने व अन्य पारिवारिक कारणों से विवाद होने लगे। नगमा से विधिवत तलाक नहीं होने के कारण निशा के बच्चों की समग्र आइडी भी नहीं बन पा रही थी।

कुल्हाड़ी से पत्नी और बच्चों  की हत्या

करीब डेढ़ माह पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तो गुस्से में आकर सोनू ने पहले बच्चों मारा और फिर कुल्हाड़ी से निशा की भी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने दोस्त आरोपित 35 वर्षीय बंटी उर्फ जितेंद्र कैथवास पुत्र रमेश कैथवास निवासी सैलाना यार्ड को घर बुलाया था। दोनों ने शवों को बरामदे में ही गाड़ने की साजिश रची। आरोपितों ने मजदूरों को बुलवाकर पानी का टैंक बनाने के लिए गड्डा कराया था। मजदूरों के जाने के बाद दोनों शव गाड़ दिए थे।