ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

पत्नी सहित 2 दो बच्चो की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर के आंगन में दफानाने वाला दरिंदा गिरफतार

मकड़ाई समाचार रतलाम। इंसानियत पूरी तरह से खत्म हो गई है इंसान अपनी पत्नी बच्चों को ही मौत के घाट उतारने लगा हैं। जहां पति पत्नी को पवित्र रिश्ते में बंधकर एक दूसरे का साथ जन्मो जन्म निभाने की कसमें खातें है|आज कैसी घिनौनी मानसिकता बन गई हैं रतलाम शहर के कनेरी मार्ग पर स्थित विंध्यवासिनी कालोनी निवासी सोनू तलवाड़ी उर्फ सलमान शेख ने अपनी हर भूमिका में परिवार को प्रताड़ना दी। सलमान के रूप में पहली पत्नी नगमा से निकाह के बाद ठीक से भरण पोषण नहीं किया। मारपीट व घरेलू हिंसा की शिकायत तो तलाक देने का हवाला कोर्ट में दे दिया।

पत्नी और 2 बच्चो की हत्या कर घर के आंगन में दफनाया

दूसरी पत्नी के रूप में निशा व दो बच्चों अमन, खुशी को भी प्रताड़ित करता रहा और बाद में हत्या कर अपने दोस्त बंटी कैथवास की मदद से शव घर के आंगन में ही दफना दिए। रविवार को आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों को 25 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

- Install Android App -

 हत्या के पीछे पारिवारिक कलह

पुलिस रिमांड के दौरान उनसे घटना के अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करने के साथ ही जरूरी साक्ष्य एकत्र करेगी। अब तक आरोपित सोनू ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी व बच्चो की हत्या कर शव दोस्त बंटी की मदद से गाड़ना बताया है। हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं, इस पर भी पुलिस जांच करेगी। आरोपित की पहली पत्नी नगमा से भी घटना के बारे पूछताछ की जाएगी। अब तक पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि नगमा व उसके बीच विवाद बढ़ने पर दोनों अलग हो गए। वर्ष 2012 में नगमा ने कोर्ट में भरण पोषण का केस लगाया। वहीं सोनू 2014 से प्रेमिका निशा बोरासी को पत्नी बनाकर उसके साथ रहने लगा।निशा से उसे दो बच्चे (सात वर्षीय अमन व चार वर्षीय खुशी) थे। निशा व सोनू के बीच बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने व अन्य पारिवारिक कारणों से विवाद होने लगे। नगमा से विधिवत तलाक नहीं होने के कारण निशा के बच्चों की समग्र आइडी भी नहीं बन पा रही थी।

कुल्हाड़ी से पत्नी और बच्चों  की हत्या

करीब डेढ़ माह पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तो गुस्से में आकर सोनू ने पहले बच्चों मारा और फिर कुल्हाड़ी से निशा की भी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने दोस्त आरोपित 35 वर्षीय बंटी उर्फ जितेंद्र कैथवास पुत्र रमेश कैथवास निवासी सैलाना यार्ड को घर बुलाया था। दोनों ने शवों को बरामदे में ही गाड़ने की साजिश रची। आरोपितों ने मजदूरों को बुलवाकर पानी का टैंक बनाने के लिए गड्डा कराया था। मजदूरों के जाने के बाद दोनों शव गाड़ दिए थे।