पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या : आरोपी ने लाठी से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, इस तरह खुला राज |
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक युवक के अंधे कत्ल का खुलासा किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक अक्सर घर आकर आरोपी की पत्नी से बातचीत किया करता था। लेकिन आरोपी को यह पसंद नहीं था। इसी के चलते आरोपी ने उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
दरअसल, बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम खरयानी के जंगल में 25 मार्च को पुलिस ने एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान राजेश विश्वकर्मा के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि राजेश विश्वकर्मा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया और पड़ताल करते करते आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने बाला आदिवासी नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
आरोपी बाला ने बताया कि दो साल से राजेश विश्वकर्मा उसके घर पर आया जाया करता था और पत्नी से बात करता था। उसे शक था कि राजेश का पत्नी से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उसने राजेश की हत्या करने का मन बना लिया और जब वह किशनगढ़ से बाजार करके लौट रहा था, तभी रास्ता रोकर उस पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह बाइक से गिर गया। जमीन पर गिरते ही राजेश को खींचकर वह जंगल ले गया और मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।