पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार श्री चावरे को मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला कार्यालय पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
खंडवा ) विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलो में कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार, श्री दीपक चावरे के निधन पर शुक्रवार को एसएन कॉलेज के सामने मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के जिला कार्यालय पर जिले के पत्रकार साथियों के द्वारा श्रद्धांजलि सह शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई । उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पत्रकारों ने उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकार श्री दीपक चावरे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने कहा कि पत्रकार दीपक चावरे नेक इंसान थे। उन्होंने पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित किए और निर्भीक खबरों के लिए उनका नाम हमेशा याद रहेगा।मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने कहा कि श्री चावरे बड़े भाई के समान थे। उन्होंने लंबे समय तक समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलो में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनका पत्रकारिता का जीवन हम सभी युवा पत्रकारों के लिए एक मिसाल है। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाराशर ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। पत्रकारिता जगत में पत्रकार श्री दीपक चौरे मील का पत्थर थे। और यही कारण है कि उनका इस तरह से जाना हम कलमकारो के दिलो को झकझोर कर रख दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री चावरे बड़े छोटे में कोई भेदभाव नहीं करते थे। उनके निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता से युवा पत्रकारों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। वह पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते थे और अच्छी खबर करने वाले युवा पत्रकारों का हौसला बढ़ाते थे। श्री चौरे के जीवन से हम सभी पत्रकारों को बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह विनम्र स्वभाव के थे। उनका निधन हमारे लिए दुख की घड़ी है।
शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाराशर, संजय चौबे, सुनील जैन,अमित राठौर, आसिफ सिद्दीकी, राजेश तेजी, विशाल नकुल,मनीष गुप्ता, राम गोड, निर्मल मंगवानी, अभिनेश सिंह, नरेंद्र मालाकार, सहित बड़ी संख्या में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब पोर्टल के मीडिया कर्मी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।