पन्ना मप्र : प्रसिद्ध समाज सेविका अर्चना सिंगरौल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में KHF संगठन द्वारा सेलिब्रेट किया
पन्ना: ग्राम बेहरखेड़ा तहसील पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश में Kaushalya Humanity Foundation, KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्राम बेहरखेड़ा जाकर बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन KHF NGO की टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चों को नमकीन बिस्किट मिठाई आदि सामग्री बांटकर खुशियां बांटी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार एवं समाज सेवी नरेंद्र सिंगरौल जी, समाज सेवी रामाशंकर सिंगरौल जी एवम ग्रामवासी शामिल रहे, KHF NGO की फाउंडर प्रेसिडेंट अर्चना सिंगरौल हमेशा असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सक्षम लगातार प्रयासरत और अति गरीब क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा सामग्री, कपड़े, जूता, चप्पल वितरण करने वाली, पवई विधानसभा क्षेत्र की युवा समाज सेविका अर्चना के जन्मदिन पर KHF संगठन के सदस्यों ने मनाया जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ।