मकड़ाई समाचार जबलपुर। मदन महल के आमनपुर में रहने वाले एक युवक से एक बदमाश ने मारपीट कर दी। बदमाश ने उसे लाठी से पहले बुरी तरह से मारा और फिर कार में बैठाकर कहीं ले गया। इसके बाद फिर उससे मारपीट की और कुछ देर बाद उसे मदन महल में छोड़कर भाग निकला। युवक को इतनी बुरी तरह से मारा कि उसका हालात खराब हो गई। देर रात पीड़ित युवक को परिजनों ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाने की पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना में पीड़ित व्यक्ति को गंभीर चोटे आई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हैली सरदार ने की मारपीट
गढ़ा पुलिस ने बताया कि आमनपुर निवासी ऋषि सेन (41) निजी कंपनी में काम करता है। ऋषि अपने चचेरे भाई राहुल के साथ कहीं गया था। राहुल और हैली सरदार की रंजिश है। इसके चलते मदन महल के पास हैली सरदार ने दोनों को रोका और फिर उसके साथ अभद्रता की। ऋषि ने उसे रोका, तो हैली ने पास में रखी लाठी उठाई और उससे उसकी पिटाई कर दी। हैली ने उसे बुरी तरह से पीटा। राहुल ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हैली ने राहुल से भी जमकर मारपीट की। इधर ऋषि का आरोप है कि हैली उसे कार में जबरन बैठाकर कहीं ले गया और वहां भी उससे मारपीट की और फिर उसे छोड़कर भाग निकला।