हरदा में apna_villa_47 majali टीम द्वारा पुस्तक दान महा अभियान
मकड़ाई समाचार हरदा| गुर्जर मंगलिक भवन मे सोसल मीडिया टीम अपना_विला_47 द्वारा एक नई पहल पुस्तक दान महाअभियान (बुक डोनेशन कैंप) का सोमवार को शुभारंभ किया गया, बुक डोनाशन कैंप का उदेश्य अपने घर पर पड़ी पुरानी पुस्तको का दान करवा कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुँचना है। आपके घर पर पुरानी पुस्तकें “बुक डोनेशन कैंप” में दान करें एवं अगली कक्षा की पुस्तके निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
अभियान 20 जुलाई तक जारी रहेगा आप कैंप पर जा कर सभी स्कूल की कक्षा पहली से 12वी तक की पुस्तक दान एवं निशुल्क प्राप्त कर सकते है। इसी बीच नीरज रामनारायण गुर्जर (सामाजिक कार्यकर्ता) कृष्णा अग्रवाल, सौरभ ओसले, राजेंद्र खोखर, शिवम विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, योगेश पटेल, अमन बांके, मोहित बांके उपस्थित थे।
पता- (गुर्जर बोर्डिंग ,(मांगलिक भवन) छिपानेर रोड, हरदा समय सुबह 10 से 2 बजे तक। संपर्क:- मोबाइल नंबर 7415744698 ,9131723014 , 7697130227 , 7489259990