ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

पांच साल की मासूम को दुलार के बहाने पास बुलाकर दुष्कर्म, लोगों ने आरोपित को पकड़कर पीटा

भोपाल। राजधानी के कोलार में पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 19 साल के आरोपित अशोक सराठे ने उसे दुलार करने के बहाने उसे अपने पास बुलाया था। बाद में आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकत कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपित घटना के बाद से भाग पाता उससे पहले ही बच्ची की मां ने उसे देख लिया। बाद में आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पोक्‍सो एक्‍ट, दुष्कर्म की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

- Install Android App -

कोलार थाने की एसआइ लक्ष्मी पटेल के मुताबिक बच्ची अपने स्वजनों के साथ कोलार में रहती है।आरोपित अशोक सराठे बच्ची के घर के पास ही सैलून की दुकान चलाता है और कान्हाकुंज कोलार में रहता है। सोमवार रात करीब सात बजे बच्ची अपने घर की सीढि़यों पर बैठकर खेल रही थी। आरोपित अपनी दुकान पर बैठा था, बच्ची को देखकर आरोपित ने उसे दुलार करने के बहाने से उसे सीढियों से उठा लिया और उसे अपनी दुकान के पास एक स्थान पर बैठकर उसके कपड़े उतारकर गंदी हरकत करने लगा।
इधर, बच्ची घर के पास नजर न आने पर उसकी मां ने उसे तलाश करने लगी। तभी आरोपित के साथ बच्ची पर मां की नजर पड़ी। बच्‍ची के कपड़े उतरे हुए थे। इस पर उसे पूरा माजरा समझते देर न लगी। उसने शोर मचाया तो लोगों ने लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी मारपीट कर दी। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।