ब्रेकिंग
हरदा: भारतीय सेना के सम्मान में हरदा की बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता: विजय जेवल्या हंडिया : भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे ग्राम मालपोन के बाशिंदे! ग्रामीण बोले नल ज... भारत-पाकिस्तान पूरी तरह सीजफायर के लिए हुए सहमत...- डोनाल्ड ट्रंप! भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने रक्तदान की अपील की Big news: भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए सहमत-ट्रंप MP BIG News: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 5 युवकों की मौत। परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज

पांच साल के बालक का शव गोद में लिए बिलखती रही मां, देखने वालों का कलेजा फटा

मकड़ाई समाचार जबलपुर। पांच साल के बालक का शव गोद में लिए मां रोती बिलखती रही। अन्य स्वजन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। यह द्श्य जिसने भी देखा उसका कलेजा फट गया। घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि बालक को जब अस्पताल ले जाया गया था तब वहां डाक्टर नहीं थे। समय पर चिकित्सीय परामर्श व उपचार न मिलने के कारण उल्टी दस्त से पीडि बालक की मौत हो गई।

कलेक्टर का कहना है कि बालक को मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिंहेटा देवरी बरगी निवासी ऋषि नामक पांच साल के बालक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी ले जाया गया था। स्वजन सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सक नहीं थे। अस्पताल में मौजूद एकमात्र स्टाफ नर्स मरीजों की मलहम पट्टी व गर्भवती महिलाओं की देखभाल कर रही थी। बालक को समय से उपचार नहीं मिल पाया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। बालक की मौत की खबर सुनते ही स्वजन रोने बिलखने लगे। उन्होंने भी आरोप लगाया कि समय रहते उपचार न मिलने के कारण ऋषि की मौत हो गई। बरगी निवासी पंकज परस्ते, सानू यादव एवं आकाश सैनी ने बताया कि तिंहेटा देवरी से बालक का उपचार कराने आए स्वजन से पता चला कि अस्पताल में डाक्टर नहीं थे।

- Install Android App -

मुख्यालय में नहीं रहते डाक्टर-

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तमाम कर्मचारी व डाक्टर मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं। वे शहर में रहकर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं देते हैं। यही वजह है कि अस्पताल में समय से कर्मचारी व डाक्टर नहीं पहुंच पाते हैं। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

स्वजनों ने पीएम कराने से मना किया

हिनौता निवासी बालक ऋषि को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था। जो तथ्य सामने आाए हैं उसके अनुसार बालक पहले से जला हुआ था। स्थानीय स्तर पर 10 दिनों से उसका इलाज चल रहा था। बालक को जब अस्पताल लाया गया तो डाक्टरों ने उसे देखा था। बालक की मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने स्वजन को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी थी। उन्होंने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। -डा. इलैयाराजा टी, कलेक्टर

बालक को मृत अवस्था में लाया गया था

बालक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। स्वजन को उसकी मौत की जानकारी दे दी गई थी। अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे। स्वजन को पोस्टमार्टम की सलाह दी गई थी। जिससे उन्होंने इंकार कर दिया था। शव को लेकर स्वजन अस्पताल से रवाना हो चुके थे, जिन्हें रोककर कुछ स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा करने का प्रयास किया। -डा. पूर्णिमा ठाकुर, बीएमओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी