jhankar
ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा न्यूज़ : शीतलहर के दृष्टिगत कलेक्टर ने देर रात्रि में रैन बसेरा, रेल्वे व बस स्टेशन का निरीक्षण ... ब्रेकिंग न्यूज़: ढाबे के बाहर दोस्तों में खूनी संघर्ष: एक युवक गंभीर, भोपाल रेफर ब्रेकिंग न्यूज़: 10 इनामी नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण शाजापुर : सीवरेज लाइन की वजह से घरों में पहुंच रहा नालियों का पानी नाम बदलकर शादी की और जेवर लेकर दुल्हन फरार, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

पांच साल में 20 फीसद बढ़े अस्थमा के मरीज, कोविड के बाद और तेजी से बढ़े मरीज

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। कोरोना का पोस्ट कोविड इफेक्ट के रुप में अस्थमा की समस्या देखी जा रही है। जिन लोगों को कोरोना हुआ और संक्रमण फेफड़ें तक पहुंचा उनमें पोस्ट काविड इफेक्ट के रुप में अस्थमा की परेशानी देखी जा रही है। टीबी एंड चेस्ट के विशेषज्ञ डा उज्जवल शर्मा बताते हैें कि पोस्ट कोविड 7 फीसद मरीजों में अस्थमा की शिकायत देखने काे मिल रही है। यदि पिछले पांच साल के ओपीडी के आंकड़ों पर नजर डालें तो अस्थमा के 20 फीसद मरीज बढ़े हैं। जिन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए खान पान बेहतर रखें और तेज धूप में निकलने से बचें तथा मास्क का प्रयाेग करने से प्रदूषण से बचाव होता है जो अस्थमा मरीजों को लाभ देता है इसलिए मास्क का प्रयोग करें।

- Install Android App -

देखा जा रहा है कि लोगों के बदलते खान पान व दिनचर्या से कई चीजों से एलर्जी हो रही है। जाे आगे चलकर अस्थमा का रुप ले लेती है। जिसमें मरीज को बैचेनी, सांस लेने में परेशानी सहित अन्य कई तरह की परेशानी होती है। डा उज्जवल बताते हैं कि सांस की नली में सूजन आ जाती है जिससे सांस लेने में परेशानी, खांसी, छाती में जकड़न, फेफड़े में परेशानी,घुटन होना, सांस लेने में सीटी बजने की आवाज सी आती है। प्रदूषण, धूम्रपान, धूल वाले स्थान पर रहने वालों में इस तरह की समस्या अधिक देखी जाती है।

ऐसे लोगों काे चाहिए कि वह धूम्रपान से बचें, धूल वाले स्थान से दूर रहें, खान पान का ध्यान रखें, प्रदूषण वाले स्थान से बचें और मास्क का प्रयोग करें। यदि शुरूआती दौर में इस तरह के लक्षण आते हैं तो वह तत्काल डाक्टर से संपर्क करें जिससे उसका इलाज समय पर मिलने से अस्थमा की बीमारी को शुरूआती दौर में ही रोका जा सके। अन्था यह बीमारी जटिल रुप धारण कर लेती है और लंबे समय तक इलाज लेना पड़ता है।