ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

पान मसाला व्यवसायी के यहां ईओडब्‍ल्‍यू का छापा, दुकान, गोदाम और आवास पर एक साथ जांच

मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के प्रमुख पान मसाला व्यवसायी के गंज क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान, गोदाम और सिविल लाइन में स्थित आवास पर ईओडब्‍ल्‍यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम द्वारा एक साथ मंगलवार को पहुंचकर सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है। सर्चिंग के लिए भोपाल से सहायक आयुक्त बलराम धाकड़ के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को भी कार्रवाई में शामिल किया है। ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई की सूचना देकर पुलिस बल की मांग की है। इस आधार पर सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं।

- Install Android App -

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब 12 बजे चार वाहनों में सवार होकर 15 अधिकारियों की टीम गंज स्थित दुकान आशीष इंटरप्राइजेस, गोदाम और सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंची और सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की। तीनों स्थानों पर सामग्री की खरीदी, बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इनके गोदाम से कुछ दिन पूर्व ही पांच लाख रुपये से अधिक का पान मसाला सामग्री चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने अमरावती से चोरों को पकड़ने के साथ ही सामान भी बरामद कर लिया था। इसी व्यवसायी के ठिकानों पर ईओडब्‍ल्‍यू की टीम द्वारा सर्चिंग की कारवाई करने से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई में शामिल जिला अधिकारियों द्वारा फिलहाल कोई भी जानकारी देने से इंकार किया जा रहा है।