नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पासपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने जनता की अधिक सुविधा के लिए अगले साल से ई-पासपोर्ट शुरू करने की घोषणा की। इस ई-पासपोर्ट में चिप्स का इस्तेमाल किया जाएगा औक यह अत्याधुनिक तकनीक पर काम करेगा।
अधिकारियों के अनुसार, ई-पासपोर्ट में अधिक सुरक्षा फीचर होंगे और इसमें रेडियो-फ्रीक्वेंसी पहचान और बायोमेट्रिक्स का उपयोग किया जाएगा। पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप होंगे।
पासपोर्ट के ऊपरी हिस्से में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप होगी जिस पर सुरक्षा संबंधी डेटा होगा। बता दें कि, फिलहाल पासपोर्ट बुकलेट में जारी किए जाते हैं।