ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

पिता की स्मृति में ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन ग्राम पंचायत सिरकम्बा को भेंट की गई 

विनोद भिलाला

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार सिरकम्बा। भगवान करे अब कोरोना की लहर आए ही नहीं, और इस महामारी से फिर से हमारे देश प्रदेश क्षेत्र की जनता को जुझना ना पड़े इसलिए कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक एवं सामाजिक संस्थाओं ने अपनी ओर से इससे बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस कड़ी में संस्था शिवोम ग्रीन हेवन ऑर्गेनिक इंदौर व फेड एक्स मियामी यू एस ए एवं अमेरिकन एन जी ओ के सहयोग एवं इंदौर निवासी कमल नारायण नागर व कुमुद नारायण नागर पत्नी राजश्री नागर और सिरकंबा निवासी अपनी बहनों श्रीमती कृष्णा पति लीलाधर नागर ,श्रीमती निर्मला पति मधुसूदन नागर ,श्रीमती मुक्ता पति चंद्र गोपाल नागर इन तीनों की प्रेरणा से अपने स्वर्गीय पिता शिवनारायण जी नागर की स्मृति में ग्राम पंचायत में ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन सप्रेम भेंट दी गई। अब आसपास के क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की कमी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ग्राम पंचायत सिरकंबा के सभी लोगों ने कमल कुमुद नारायण नागर परिवार को इस पुनीत कार्य ऑक्सीजन मशीन ग्राम पंचायत सिरकंबा को दान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल सामाजिकगण कमलेश पटेल , भूपेंद्र नागर, विकास नागर, नैमैश नागर ,संजय नागर , पंकज नागर विशाल नागर , विनीत नागर , ग्रामीणजन शरण बांके ,संदीप दोगने ,मनीष बागरे एवम्ं सिरकंबा के सरपंच भागचंद नागर, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
विशेष सहयोग – फैड एक्स के वाइस प्रेसिडेंट राकेश शालिया का भी सराहनीय योगदान रहा। इस हेतु ग्राम पंचायत सिरकम्बा सभी का आभार व्यक्त करती है ।