ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

पुजारी के घर चोरों का धावा, सोने, चांदी के जेवर चुराए

मकड़ाई समाचार जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में बिलपुरा कॉलोनी स्थित पुजारी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। पुजारी पत्नी का इलाज कराने चित्रकूट गए थे। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बिलपुरा कॉलोनी निवासी रामनारायण मिश्रा उर्फ राधे बाबा (82) पूजा पाठ का काम करते है। पत्नी की तबीयत खराब होने पर इलाज कराने के लिए 16 फरवरी को वह जानकी कुंड चित्रकूट गए थे। 18 फरवरी को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा है। जिसके बाद रामनारायण मिश्रा ने पड़ोसी से कहा कि वह एक नया ताला लेकर उनके मकान में लगा दे। 20 फरवरी को जब वह चित्रकूट से वापस आए और ताला खोलकर घर के अंदर पहुंचे, तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे सोने की कान की झुमकी, तीन तोला वजनी मंगलसूत्र सहित अन्य कीमती सामान गायब था।

- Install Android App -

ऑटो में बैठी महिला के जेवर चोरी

इसी तरह अधारताल थाना क्षेत्र में पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी प्रभा विश्वकर्मा (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आगा चौक स्थित निजी अस्पताल में लैब टेक्निशियन है। 18 फरवरी की दोपहर रिश्तेदार के घर तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महगवां जाने के लिए अपने बेटे अमन के साथ लगभग 12 बजे दमोहनाका से ऑटो में बैठी। उसके पास बड़ा बैग था, जिसके अंदर छोटा पर्स रखा था। जिसमें जेवर रखे हुए थे। इमलिया मोड अधारताल के पास ऑटो से उतरी और बड़े बैग की चेन खोली, तो देखा कि छोटा पर्स गायब है। पर्स में एक जोड़ी सोने के टाप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल और नकद चार हजार 850 रुपये रखे थे। उसे संदेह है कि ऑटो में उसके पास बैठने वाली सवारी ने चोरी की है। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।