मकड़ाई समाचार जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में बिलपुरा कॉलोनी स्थित पुजारी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। पुजारी पत्नी का इलाज कराने चित्रकूट गए थे। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बिलपुरा कॉलोनी निवासी रामनारायण मिश्रा उर्फ राधे बाबा (82) पूजा पाठ का काम करते है। पत्नी की तबीयत खराब होने पर इलाज कराने के लिए 16 फरवरी को वह जानकी कुंड चित्रकूट गए थे। 18 फरवरी को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा है। जिसके बाद रामनारायण मिश्रा ने पड़ोसी से कहा कि वह एक नया ताला लेकर उनके मकान में लगा दे। 20 फरवरी को जब वह चित्रकूट से वापस आए और ताला खोलकर घर के अंदर पहुंचे, तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे सोने की कान की झुमकी, तीन तोला वजनी मंगलसूत्र सहित अन्य कीमती सामान गायब था।
ऑटो में बैठी महिला के जेवर चोरी
इसी तरह अधारताल थाना क्षेत्र में पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी प्रभा विश्वकर्मा (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आगा चौक स्थित निजी अस्पताल में लैब टेक्निशियन है। 18 फरवरी की दोपहर रिश्तेदार के घर तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महगवां जाने के लिए अपने बेटे अमन के साथ लगभग 12 बजे दमोहनाका से ऑटो में बैठी। उसके पास बड़ा बैग था, जिसके अंदर छोटा पर्स रखा था। जिसमें जेवर रखे हुए थे। इमलिया मोड अधारताल के पास ऑटो से उतरी और बड़े बैग की चेन खोली, तो देखा कि छोटा पर्स गायब है। पर्स में एक जोड़ी सोने के टाप्स, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक मोबाइल और नकद चार हजार 850 रुपये रखे थे। उसे संदेह है कि ऑटो में उसके पास बैठने वाली सवारी ने चोरी की है। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।