ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

पुलिस ने पूछा तो कहा बोरे में सब्जी है, निकली पिता की लाश, गला घोंटकर की थी हत्या

मकड़ाई समाचार जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शराबखोरी से परेशान होकर अपने पिता की हत्या कर दी। वह लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगाने जा रहा था, इसी दौरान संदिग्ध लगने पर रात्रि गश्त कर रही अधारताल पुलिस की टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने बोला कि बोरे में सब्जी भरी हुई है, पुलिस को संदेह हुआ और चेक किया तो बोरे में उसके पिता की लाश मिली, जिसे देखो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि अधारताल थाने की टीम रात्रि गश्त कर रही थी। आज सुबह करीब 4:30 बजे महाराजपुर भीकल मोड़ पर एक मोटरसाइकिल में बोरे में कुछ सामान रखकर एक युवक जाते हुए दिखा|पुलिस टीम को उस पर संदेह हुआ और उसे रोककर पूछताछ की गई। युवक ने कहा कि बोरे में सब्जी भरी हुई है, पुलिसकर्मियों ने ऊपर से छू कर देखा तो युवक ने कहा कि लोकी रखी है और घबराने लगा। युवक की घबराहट और संदिग्ध बातें सुनकर पुलिस टीम को उस पर संदेह हो गया और जब पुलिस टीम ने चेक किया तो बोरी में लाश रखी हुई मिली। पुलिस की टीम ने तत्काल ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।

फैक्ट्री कर्मचारी था मृतक, आरोपित चलाता है कचरा वाहन-

- Install Android App -

वारदात की सूचना मिलते ही अधारताल टीआई शैलेश मिश्रा, पनागर टीआई आरके सोनी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पनागर निवासी 25 वर्षीय अमन बंशकार बताया और लाश अपने पिता 50 वर्षीय रामलाल बंशकार की बताई। आरोपित अमन ने बताया कि वह नगर निगम की कचरा गाड़ी चलाता है। उसके पिता रामलाल फैक्ट्री में काम करते थे।

हत्या कर हाथ-पैर बांधकर बोरे में भरी लाश-

आरोपित अमर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामलाल आए दिन शराब खोरी करके उसके एवं उसकी मां के साथ गाली गलौज कर हंगामा करते थे। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में भी उसके पिता रामलाल शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे, इसी दौरान रात करीब 3 बजे उसने गला घोट कर अपने पिता रामलाल की हत्या कर दी। इसके बाद रस्सी से हाथ-पैर बांधकर लाश को बोरे में भर लिया और पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर बोरे में लाश को रखकर अधारताल क्षेत्र में ठिकाने लगाने जा रहा था।