हंडिया थाना टी आई मनोज सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही : पुलिस ने BMW कार से 12 पेटी अवैध शराब की जब्त, आरोपी के पास मिला देशी कट्टा जिंदा कारतूस
हरदा हंडिया। हंडिया टी आई मनोज सिंह ने जब से थाने की कमान संभाली है। लगातार थाना क्षेत्र में कार्यवाही हो रही है। दबंग टी आई मनोज सिंह असामाजिक तत्वों के इरादों पर पानी फेर देते है। उनके द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से हंडिया के लोग चौक चौराहों पर उनकी तारीफ कर रहे है। वही उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवैध धंधे करने वाले बदमाशो में हड़कंप मचा हुआ है।
उनके सक्रिय मुखबिर तंत्र से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही बीते कल हंडिया पुलिस टीम ने की। जहा एक युवक से अवैध 12 पैटी शराब, एक देशी कट्टा 2 जिन्दा कारतूस जब्ती की कार्यवाही की गई।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे (IPS) द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा सूरज बेडा की BMW कार से अंग्रेजी, देशी व बीयर की पेटीयाँ 12 पैटी शराब, 12 बोर का एक देशी कट्टा 2 जिन्दा कारतूस, एक एप्पल मोबाईल कीतमी 15000 रुपये, नगदी 14750 रुपये कुल मशरुका 25,75,990 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
हंडिया पुलिस ने बताया कि सूरज जाट अपनी BMW कार में शराब भर कर अपने घर ले कर जा रहा है सूचना पर उसके घर ग्राम सोनतलाई हमराह बाल के पहुंचे देखा की सूरज जाट अपनी काले रंग की BMW कार क्र. MP09CK0002 से 2 पेटी घर के सामने उतार रहा था पुलिस को देख कर पेटी फेंक कर BMW कार लेकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा BMW कार की तलाशी लिया जिसमे अवैध रूप से 10 पेटी शराब भरी मिली तथा सूरज के कमर में एक 12 बोर का देशी कट्टा व उसकी जेब में 2 जिंदा कारतूस 12 बोर के मिले।
मौके पर ही कार की तलाशी ली गई जिनमें 01 पेटी एमडी, 3 पेटी बीयर (कांच की), 3 पेटी बीयर केन, 1 पेटी अंग्रेजी लन्डन प्राईड, 1 पेटी ब्लू चिप्स, तथा जमीन पर पड़ी 2 पेटी लाल मसाला, 1 पेटी देशी प्लेन कुल 12 पेटी शराब मिली जिसको लाने ले जाने का वैध लाइसेंस पूछने पर नही होना पाया जो आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी अधिनियम व 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया गया।
कुल शराब की मात्रा 99 लीटर 420 ml कुल कीमती 41640 रुपये एक मोबाईल एप्पल कीमती 15000 रुपये, एक देशी कट्टा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस कुल कीमती 4600 रुपये, नगदी 14750 रुपये एवं एक BMW कार कीमत 25,00,000 रुपये कुल जप्त शुदा मशरुका कीमत 25,75,990 रुपये का जप्त कर आरोपी सूरज बेडा पिता मिश्रीलाल बेडा उम्र 30 साल निवासी सोनतलाई को गिरफ्तार किया गया।
महत्वपूर्ण भुमिका – निरीक्षक मनोजसिहं, उनि प्रमोद गोतम, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर रत्नेश देवडा, प्रआर दीपक, म.प्रआर ज्योत्सना वर्मा, आर नीतेश, आर सौरभ, सैनिक रामनाथ, गजेन्द्र, चालक प्रआर भीम सिहं।
इनका कहना है।
आरोपी युवक के ऊपर पूर्व में कई अपराध दर्ज है।ओर आगे भी असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
मनोज सिंह टी आई हंडिया थाना