पुलिस लाइन हरदा में “लर्निंग सेंटर’ का हुआ शुभारंभ , बच्चो को मिलेगी पढ़ने के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तक , कम्प्यूटर का ज्ञान
Harda: पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन हरदा में “लर्निंग सेंटर’ का शुभारंभ किया गया।
जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 52 छात्र/छात्राएं शामिल हुए, जिन बच्चो का लर्निग सेंटर हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। यहाँ बच्चों के अध्ययन हेतु विभिन्न विषयों एवम प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें रखी गई, साथ ही छात्र/छात्राओं हेतु “लर्निंग सेंटर” में कंप्यूटर एवम नेट सुविधा उपलब्ध कराई गई।
जिससे बच्चे वर्तमान आधुनिक समय में कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग से अपने ज्ञान को और बढ़ा सकें। पुस्तकालय से बच्चे स्कूल और कॉलेज के बाद अपने फ्री समय में अध्ययन करके अपना ज्ञानवर्धन कर सकें।
इस मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवम श्रीमती अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा बच्चों से संवाद के माध्यम से लर्निंग सेंटर में और कौन-कौन सी पुस्तकें एवम सुविधाएं होनी जानी चाहिए यह जानकारी ली, बच्चों ने विभिन्न पुस्तके बताई और लिखित में दी। आज के इस शुभारम्भ कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा, रजनी सिंह गुर्जर रक्षित निरीक्षक, सूबेदार वर्षा गौर, ओमप्रकाश पाराशर उनि(एम), रामकृष्ण देवड़ा सउनि(एम), एवम पुलिस लाइन का अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।