सुनील पटल्या बेड़िया। महंगाई का बोझ प्रत्येक परिवार महसूस कर रहा है। मतदाता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएंगे। यह उपचुनाव नरेंद्र मोदी की अकल ठिकाने लगाने का चुनाव है। ये बातें पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने यहां रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह के बेड़िया चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहीं। श्री पटवारी ने कहा कि यह परिवर्तन का चुनाव है। जनता भाजपा के झूठ से त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल, खाद के बढ़ते दामों ने नागरिकों व किसानों को संकट में डाल दिया है। पटवारी ने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी से देश की ज्वलंत समस्याओं का जवाब मांग रही है लेकिन भाजपा हर सवाल का जवाब हिन्दू-मुस्लिम की ओर मोड़ देती है। पटवारी ने कहा कि हर समस्या का समाधान हिन्दू- मुसलमान का मुद्दा नहीं हो सकता है। समारोह में पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, विधायक विशाल पटेल व सचिन बिरला, पूर्व विधायक परसराम डंडीर, कांग्रेस नेता नरेंद्र पटेल, रामू सेठ, उम्मेद अली, सोभाग पटेल, पंकज जटाले, राधेश्याम मोंतारी, रामसिंह मंडलोई, रामलाल चौधरी, आनंदराम लोणकर, भूपेंद्र पटेल, रामेश्वर भायडिया, कड़वाजी मंडलोई सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह को विजयी बनाने की अपील की।
ब्रेकिंग