पूर्व सीएम उमा भारती ने CM शिवराज को किया ट्वीट, शराब माफ़िया से अपनी जान को बताया खतरा ,बोली मेरे ऊपर हो सकता है हमला
भोपाल मध्यप्रदेश में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है। सीएम शिवराज के आदेश के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बीते कुछ महीनों से शराबबंदी की मांग कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई है। वे सोमवार देर शाम भोपाल के अयोध्या बाईपास रोड स्थित शराब दुकान पर पहुंचीं। इसके बाद वहां कुछ देर तक कुर्सी डालकर बैठी रहीं।उन्होंने दुकान के सामने लगें पर्दे भी हटवा दिए। वही स्थानीय पुरुष और महिलाएं वह भी जुट गई प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन को घेरा।
ज्ञात हो की उमा भारती लगातार शराब बंदी की मांग कर रहे हो। भोपाल में नशा मुक्ति दिवस पर उन्हें शराबबंदी को लेकर भी बयान दिए थे । वही उमा का कहना है शराब दुकानों में अहाते की कानूनी तौर पर अनुमति नहीं है, गैर कानूनी तरीके से अहातों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की रजामंदी से अहाते का संचालन किया जा रहा है । इसमें भारी भ्रष्टाचार होता है । और हफ्ता वसूली से सबकी जेबें गरम होतीं हैं। इसलिए सब अपना कर्म भूल जाते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज को किया ट्वीट
. कल मैं भोपाल में रायसेन रोड के अयोध्या बाईपास पर प्राचीन मां दुर्गा हनुमान मंदिर के
सामने शराब की दुकान एवं अहाता देखने गई।
. मैं मार्च महीने से इस स्थान के बारे में सरकार से बात कर रही थी उस दुकान को बंद करने
के नोटिस के 4 दिन के अंदर वह स्टे ले आया।
मुझे सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि अहाते गैरकानूनी हैं कल जिला प्रशासन ने
मुझे कागज भेज कर यह प्रमाणित किया है कि इन अहातों की सरकारी स्वीकृति मिली हुई है।