दमोह|बुधवार दोपहर तेंदूखेड़ा के झलौन गांव में राजस्व अमले ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया। नायब तहसीलदार के द्वारा यह अतिक्रमण हटाया गया है। एक झोपड़ी भी इस दौरान हटाई गई थी। जिससे झोपड़ी में रहने वाली महिला ने गुस्से में आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जिस जगह अतिक्रमण हटाया गया है वहां कोई पेट्रोल पंप बनना है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि झलौन में एक, दो नहीं कई लोगों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर पक्के मकान भी बना लिए हैं, किंतु आज केवल दो ही मकान हटाने की कार्रवाई नायब तहसीलदार द्वारा की गई है।जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया है वह झलौन गांव की चरनोई भूमि कहलाती है।दशोदा रैकवार ने जहर खा लिया है और वह जबलपुर रेफर हो गई। उसके चार बच्चे हैं।
अतिक्रमण : कार्रवाई के संबंध में नायब तहसीलदार विकास जैन ने बताया कि झलौन में चरनोई भूमि पर मंगल रैकवार ने अवैध कब्जा किया था। उसे बार-बार अतिक्रमण हटाने हिदायत दी जा रही थी, लेकिन वह मानने तैयार नहीं था तेजगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर उसे हिदायत दी और जब नहीं माना तो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है। नायब तहसीलदार विकास जैन से जब पूछा गया कि जिस जगह मंगल रैकवार ने अबैध कब्जा किया था उसी से लगा हुआ कब्जा ग्राम पंचायत के सरपंच का भी था उसका क्या हुआ तो नायब तहसीलदार ने बताया कि उसे भी हटाया गया है।