मकड़ाई समाचार हरदा/ मुरैना:
अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राह्मण महासभा द्वारा 5 सितंबर रविवार को मुरैना जिले की जोरा तहसील के ग्राम बदरपुरा सती मैया तपोभूमि स्थल पर आयोजित महासभा मैं यह निर्णय लिया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के शिक्षाविद जनप्रतिनिधि एवं उच्च पदों पर आसीन अतिथियों को आमंत्रित किया गया था । जिसमें सभी स्वजनों ने एकमत होकर गालव समाज के मेघावी बच्चों को हर संभव मदद करने के साथ उनकी उच्च शिक्षा को लेकर हर स्तर पर प्रयास करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने की ।
कार्यक्रम में वृद्ध जनों का सम्मान के साथ-साथ अन्य सामाजिक हितों को लेकर कई निर्णय लिए गए । महासभा की बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीनिवास त्यागी सहित मौजूद थे ।