ब्रेकिंग
नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 5 लाख 21 हजार परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश के पांच लाख 21 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह प्रवेश कराने जा रहे हैं। वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मेरे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मंगलवार को 5 लाख 21 हजार परिवारों का गृह प्रवेश होने वाला है। मुझे भी इसमें शामिल होने का सुअवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार का अपना पक्का मकान हो, यह केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है। इसकी पूर्ति के लिए वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

18 हजार से अधिक ग्रामों में हुआ आवास का निर्माण

- Install Android App -

जहां गृह प्रवेश होना है, वहां दीप जलाए जाएंगे और रंगोली बनाई जाएगी। गांवों में सरपंच, बुजुर्ग या प्रतिष्ठित व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। मध्य प्रदेश में 18 हजार 298 ग्राम पंचायतों में नए आवासों का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 22 हजार 710 पंचायतों में किया जाएगा। मध्य प्रदेश में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम होंगे।

पीएम आवास योजना में निश्शुल्क रेत की बाधा हुई दूर

हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में हुई मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक में पीएम अवास योजना में मकान निर्माण में निश्शुल्क रेत मिलने में आ रही बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया। रेत के लिए अब हितग्राहियों को रायल्टी नहीं देना होगी। अब पीएम अवास योजना के हितग्राहियों को जिला, जनपद या नगरीय निकाय स्तर पर रेत की पर्ची दी जाएगी, जिससे वे रेत से खदान ले सकेंगे।