ब्रेकिंग
देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

प्रशासन प्राथमिकता से प्रभावित किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं- मंत्री श्री पटेल

मकड़ाई समाचार हरदा  /कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रशासन प्राथमिकता से प्रभावित किसानों को पानी की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराएं। मंत्री श्री पटेल आज ने आज कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश दीक्षित से दूरभाष पर चर्चा कर मूंग फसल सिंचाई हेतु जल प्रबंधन पर चर्चा कर निर्देश दिए।

मंत्री श्री पटेल ने  निर्देशित किया कि ऐसे वंचित एवं प्रभावित किसान जिनको वर्तमान समय तक मूंग फसल में सिंचाई के लिए मात्र एक पानी मिल पाया है,  ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरा पानी उपलब्ध कराना आवश्यक है। प्रशासन ऐसे किसान जिन्होंने मूंग फसल में दो से तीन बार सिंचाई का कार्य कर लिया है, उन्‍हें समझा कर प्रभावित किसानों को सिंचाई हेतु पानी देने हेतु प्रेरित करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में कुछ किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी फसलों में नुकसान होने की संभावना है। प्रशासन का कर्तव्‍य एवं दायित्व है कि वह व्यवस्था में सुधार कर प्रभावित किसानों को सिंचाई हेतु तुरंत जल उपलब्ध कराएं। किसी भी किसान को सिंचाई कार्य में कोई समस्या नहीं होना चाहिए।

      मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर श्री गुप्ता को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में राजस्व विभाग के अमले को लगाया जाए। राजस्‍व विभाग के पटवारी, आर आई के साथ पुलिसकर्मी नहरों पर जाकर जल प्रबंधन का कार्य देखेंगे। साथ ही जल संसाधन विभाग के कर्मचारी भी उनके साथ रहेंगे। प्रशासनिक व्यवस्था इतनी सख्त होनी चाहिए कि कोई भी असामाजिक तत्व नहरों को नुकसान न पहुंचाएं तथा सिंचाई कार्य में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।