प्रेमी ने प्रेमिका को जमीन पर पटक-पटक कर पीटाः बेहोश होने पर सड़क किनारे छोड़कर भाग गया, वीडियो वायरल
मकड़ाई समाचार रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक युवती को जमीन पर पटक कर लात घूसों से पिटाई कर रहा है। वीडियो में पिटाई के बाद बेहोश हुई युवती को घसीटकर ले जाते हुए नजर आ रहा है। युवती काफी देर तक सड़क किनारे बेहोश पड़ी रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा। शादी की बात सुनते ही नाराज प्रेमी ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट की वजह से प्रेमिका बेहोश हो गई। काफी देर तक युवती बेहोशी की हालात में सड़क किनारे पडी रही। वहीं मारपीट की पूरी घटना पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट करने वाला युवक मऊगंज के ढेरा गांव का निवासी है। जबकि युवती दूसरे गावों की बताई गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 100 में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाने पहुंची युवती की मां ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 की धारा लगा कर मामले को रफा दफा कर दिया है।