मकड़ाई समाचार इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या युवती से प्रेम-प्रसंग में की गई है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया जबकि मुख्य आरोपित फरार हो गए। सभी के घरों पर ताले लगे हुए है। सीएसपी राकेश गुप्ता के मुताबिक मृतक का नाम किशन उम्र 23 साल निवासी स्कीम-94 होना पता चली है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि घटना के दो दिन पूर्व उसके दोस्त अनिल पांचाल (ड्राइवर) ने मिलने बुलाया था। शुक्रवार रात तक किशन के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन लसूड़िया थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस किशन और अनिल दोनों को ही तलाश रही थी। शनिवार देर रात सूचना मिली किशन का शव निरंजनपुर क्षेत्र में खाली प्लॉट में पड़ा हुआ है। उसके गले में एक रस्सी लपटी हुई है और गला रेता गया है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और फोरेंसिक अफसर जांच में जुट गए। सीएसपी के मुताबिक किशन के स्वजनों ने बताया आरोपित अनिल की बहन से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभवत: इसी कारण साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
कलाली से खरीदी शराब, नशे में मारा
सीएसपी के मुताबिक देर रात आरोपित अनिल के घर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला। घर वाले भी ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है। जानकारी मिली कि घटना के पूर्व कलाली से शराब खरीदी थी। संभवत: नशा करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।