ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

प्रेम विवाह करने पर भड़का दूल्हे का बड़ा भाई, बिच रास्ते कर दी दुल्हन की जमकर पिटाई

मकड़ाई समाचार रीवा। मध्य प्रदेश में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को रास्ते में ही दूल्हे का बड़ा भाई ने पटक-पटकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की पिटाई के समय दूल्हा खड़ा होकर देख रहा है।

जानकारी के अनुसार दूल्हे का बड़ा भाई प्रेम विवाह से नाराज था। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। चोरहटा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव का है। गांव में रविराज सिंह चौहान का एक युवती के साथ प्रेस प्रसंग चल रहा था। युवती से शादी के लिए युवक के परिजनों ने अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद रानी तलाब मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली।

स्कूटी से गांव जा रहे थे नवविवाहित

शादी के बाद दोनों स्कूटी से गांव लौट रहे थे। तभी गांव के हनुमान मंदिर के पास भाई विजय बहादूर सिंह ने उन्हें रोक लिया। प्रेम विवाह से नाराज भाई ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, इसके बाद हंगामा हो गया।

- Install Android App -

पिटाई के दौरान चुपचाप खड़ा रहा दूल्हा

इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पिटाई के दौरान दूल्हा चुपचाप खड़ा होकर सब देख रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हे ने दुल्हन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को इलाज के लिए भेज दिया है।

पुलिस को नही की गई शिकायत

मामले में रीवा एसएसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा कि युवक ने घर वालों की मर्जी के बिना शादी की थी। इसके बाद उसके भाई ने मारपीट की है। दुल्हन के साथ मारपीट की शिकायत नहीं की गई है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन के साथ किस तरह से मारपीट की गई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।