ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

प्रेम विवाह तोड़वाया फिर दूसरी शादी करवाई, इस युवती की पीड़ा आपको भी कर देगी दुखी…?

मामले में सुनवाई के दौरान अचानक बेटी ने सारी पोल खोल दी

बिहार। पहले तो बेटी का प्रेम विवाह तोड़वा दिया। फिर अपने मन से उसकी दूसरी शादी कराई। अब दूसरे दामाद के साथ भी ऐसी हरकत कर दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला शेखपुरा जिले का है। कोई बेटी के साथ भी इस तरह की हरकत कर सकता है, यकीन नहीं होगा। यह आरोप किसी और ने नहीं बेटी ने ही पिता पर लगाया है। मामला कोर्ट में सामने आया। दामाद पर दहेज उत्‍पीड़न का केस करने के मामले में सुनवाई के दौरान अचानक बेटी ने सारी पोल खोल दी।

पहले पति से किया अलग, दूसरे से भी तोड़वाया रिश्‍ता 

- Install Android App -

मामला नालंदा जिले के कतरीसराय की स्‍नेहा कुमारी का है। परिवार न्‍यायालय में दूसरे पति के खिलाफ दर्ज मामले में बयान देने आई स्‍नेहा ने कोर्ट ने ऐसी बात कह दी कि सभी चौंक गए। स्‍नेहा ने कोर्ट में बताया कि पटना के बाढ़ में सात साल पहले लव मैरेज की थी। ननिहाल में रहते हुए उसे प्‍यार हुआ और उसने शादी कर ली। इससे पिता संजय गुप्‍ता काफी नाराज थे। खैर वह अपने पति के साथ रहती थी। कुछ दिनों बाद उसने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया। जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। इसी दौरान दिसंबर 2018 में एक दिन उसके पिता बाढ़ पहुंचे। उसे अपने साथ कतरीसराय ले आए।

दवा और इंजेक्‍शन देकर पागल बनाने का कर रहे थे प्रयास

पिता ग्रामीण चिकित्‍सक हैं। वे उसे ऐसी दवाएं और इंजेक्‍शन देने लगे जिससे उसकी यादाश्‍त कमजोर होती चली गई। उसे कैद कर रखा जाता था। इसी दौरान 30 जून 2019 को उसकी दूसरी शादी बरबीघा के रहने वाले दिलीप से करा दी गई। दूसरी शादी में यह बात छिपाई गई कि वह पहले से शादीशुदा है और उनकी एक बेटी भी है। बाद में रिश्‍ता बिगड़ने पर दिलीप के खिलाफ स्‍नेहा के पिता ने बरबीघा थाने में प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। दिलीप को जेल में रहना पड़ा। परिवार न्‍यायालय ने दिलीप को आदेश दिया कि स्‍नेहा को प्रति महीने 10 हजार रुपये दे।

कोर्ट में स्‍नेहा ने कहा कि वह दिलीप के साथ रहना चाहती है। आरोपों से इन्‍हें बरी किया जाए। स्‍नेहा की बातें सुनकर दिलीप ने कहा कि, इसकी कोई गलती नहीं है। धोखे में रखकर इनके पिता ने शादी कराई और एफआइआर करा दी।