युवती की परिजनों ने कुछ दिन पहले ही शादी तय की थी
जालौन। एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की परिजनों ने कुछ दिन पहले ही शादी तय की थी।
पूरा मामला जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी का है। यहां के रहने वाले विष्णु की 18 वर्षीय पुत्री शैलू ने संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले वह शुक्रवार को उरई किसी काम से गई थी. वापस आने पर वह काफी निराश थी। शनिवार की सुबह घर के लोगों ने देखा तो शैलू का कमरा बंद था। जब परिजनों ने उसके दरवाजे को खटखटाया मगर अंदर से कोई आहट न मिलने पर उन्हें संदेह हुआ, जिस पर परिजनों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद दरवाजे को तोड़कर खोला तो सामने शैलू का शव फंदे पर लटका हुआ था, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए।
इस घटना के बाद घर में मातम छा गया और उनका रोना पीटना मच गया। जिसके बाद पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक शैलू की शादी तय हो गई थी और गर्मियों में उसकी शादी होनी थी। मृतक की एक बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी। वहीं इस घटना के बाद पिता विष्णु और भाई निखिल का रो-रोकर बुरा हाल है।