फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार पटवारी के बेटे के पास से 450 फर्जी बहीखाते,18 अधिकारियों की सील छपाई मशीन
भोपाल। जमीनों की फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए हसीब खान से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता हनीफ खान पटवारी थे। वह अपने पिता के साथ काम करता था इसलिए उसे जमीन के दस्तावेज बनाना आता है। 3 साल पहले पटवारी पिता की मृत्यु हो गई। लोग काम करवाने के लिए आते थे इसलिए वह करने लगा।पुलिस ने हसीब खान के पास से जमीनों के फर्जी दस्तावेज छापने वाली मशीन। सील बनाने के उपकरण। जमीन की बही खातों के ब्लूप्रिंट। 450 फर्जी बही खाते और राजस्व विभाग के अट्ठारह अधिकारियों की सील बरामद की है। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने प्रदीप बही खाते छाप कर देने वाले ऑफसेट प्रिंटर और सील बना कर देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।अयोध्या नगर टीआई पवन सेन ने बताया कि गिरोह में शामिल अब तक छह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तीन आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। आरोपियों ने शहर की कई जमीनों के जाली दस्तावेज तैयार कर ठगी में उपयोग किया है।