ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

फ्रांस में होने वाली वैश्‍विक स्‍कूल खेल स्‍पर्धा में दौड़ेगी सीहोर की बेटी, मप्र एथलेटिक्‍स अकादमी में ले रही प्रशिक्षण

मकड़ाई समाचार सीहोर। मई में फ्रांस में होने जा रहे विश्व स्कूल खेल स्‍पर्धा में शहर की बेटी बुशरा खान गौरी एथलेटिक्‍स में देश का प्रतिनिधित्‍व करती नजर आएगी। फ्रांस के नोरमन्डी शहर में 14 से 22 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 70 देशों के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। भारतीय टीम का चयन 20-22 मार्च को भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया गया है। उक्त स्पर्धा में बुशरा खान गौरी 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिक कर अव्वल रही, जिसके आधार पर उनका चयन हुआ है। बुशरा ने अपनी इस उपलब्‍धि से सीहोर के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। हालांकि इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए मजदूर की बेटी बुशरा खान को फ्रांस हवाई यात्रा व वीजा शुल्क का पैसा 5 अप्रैल के पहले जमा करना होगा। शिप्रा फिजिकल अकादमी के डायरेक्टर व जिला एथलेटिक्स संघ सचिव के प्रभात मेवाड़ा ने बताया कि पैसे के इंतजाम के लिए साथी खिलाड़ी समाजसेवी सहित अन्य सस्थानों से अपील कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अंडर-16 वर्ष आयुवर्ग में 2000 मीटर दौड़ में बुशरा का राष्ट्रीय रिकार्ड है तथा कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वतर्मान समय में वह मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। प्रदेशवासियों को बुशरा से काफी उम्मीदें हैं कि उक्त विश्व स्कूल खेल में देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर लाएगी। फ्रांस में होने वाली 19वी विश्व स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश से तीन एथलीट का चयन हुआ है। भारतीय टीम का चयन 20-22 मार्च को भुवनेश्वर में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया गया है। इसमें देशभर से चुनिंदा 1200 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था। बुशरा की इस उपलिब्ध पर जहां संस्था अध्यक्ष जाली कुरियन, प्राचार्य डा. बीना जे. कुरियन, कोच एसके प्रसाद सहित समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए देश के लिए स्‍वर्णिम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। शिप्रा फिजिकल अकादमी डायरेक्टर व जिला एथलेटिक्स संघ सचिव के प्रभात मेवाड़ा सहित अन्य साथी एथलीट ने बुधवार को पीजी कालेज मैदान पर फूल-मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई। साथ ही खेल जगत के कई लोग पंचामा पहुंचकर उनके पिता गफ्फार गौरी को बधाई दे रहे है। वहीं घर में भी खुशी का माहौल है।

- Install Android App -

आक्सफोर्ड स्कूल गोद लेकर बचपन से करा रहा निश्शुल्क अध्ययन
द ऑक्सफोर्ड हायर सेकंडरी स्कूल सीहोर में बुशरा खान गौरी बचपन से ही अध्ययनरत हैं। बुशरा की दो बहने दरक्षा कक्षा 8वीं, आलिया खान गौरी कक्षा 7वीं भी इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से विद्यालय द्वारा इन्हे बचपन से ही गोद लेकर निश्शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। बुशरा के पिता गफ्फार खान गौरी पंचामा फैक्ट्री में चौकीदार के पद पर पदस्थ हैं। साथ ही फैक्ट्री द्वारा दिए गए आवास में निवास करते हैं।