ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

फ्रांस में होने वाली वैश्‍विक स्‍कूल खेल स्‍पर्धा में दौड़ेगी सीहोर की बेटी, मप्र एथलेटिक्‍स अकादमी में ले रही प्रशिक्षण

मकड़ाई समाचार सीहोर। मई में फ्रांस में होने जा रहे विश्व स्कूल खेल स्‍पर्धा में शहर की बेटी बुशरा खान गौरी एथलेटिक्‍स में देश का प्रतिनिधित्‍व करती नजर आएगी। फ्रांस के नोरमन्डी शहर में 14 से 22 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 70 देशों के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। भारतीय टीम का चयन 20-22 मार्च को भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया गया है। उक्त स्पर्धा में बुशरा खान गौरी 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिक कर अव्वल रही, जिसके आधार पर उनका चयन हुआ है। बुशरा ने अपनी इस उपलब्‍धि से सीहोर के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। हालांकि इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए मजदूर की बेटी बुशरा खान को फ्रांस हवाई यात्रा व वीजा शुल्क का पैसा 5 अप्रैल के पहले जमा करना होगा। शिप्रा फिजिकल अकादमी के डायरेक्टर व जिला एथलेटिक्स संघ सचिव के प्रभात मेवाड़ा ने बताया कि पैसे के इंतजाम के लिए साथी खिलाड़ी समाजसेवी सहित अन्य सस्थानों से अपील कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अंडर-16 वर्ष आयुवर्ग में 2000 मीटर दौड़ में बुशरा का राष्ट्रीय रिकार्ड है तथा कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वतर्मान समय में वह मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। प्रदेशवासियों को बुशरा से काफी उम्मीदें हैं कि उक्त विश्व स्कूल खेल में देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर लाएगी। फ्रांस में होने वाली 19वी विश्व स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश से तीन एथलीट का चयन हुआ है। भारतीय टीम का चयन 20-22 मार्च को भुवनेश्वर में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया गया है। इसमें देशभर से चुनिंदा 1200 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था। बुशरा की इस उपलिब्ध पर जहां संस्था अध्यक्ष जाली कुरियन, प्राचार्य डा. बीना जे. कुरियन, कोच एसके प्रसाद सहित समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए देश के लिए स्‍वर्णिम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। शिप्रा फिजिकल अकादमी डायरेक्टर व जिला एथलेटिक्स संघ सचिव के प्रभात मेवाड़ा सहित अन्य साथी एथलीट ने बुधवार को पीजी कालेज मैदान पर फूल-मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई। साथ ही खेल जगत के कई लोग पंचामा पहुंचकर उनके पिता गफ्फार गौरी को बधाई दे रहे है। वहीं घर में भी खुशी का माहौल है।

- Install Android App -

आक्सफोर्ड स्कूल गोद लेकर बचपन से करा रहा निश्शुल्क अध्ययन
द ऑक्सफोर्ड हायर सेकंडरी स्कूल सीहोर में बुशरा खान गौरी बचपन से ही अध्ययनरत हैं। बुशरा की दो बहने दरक्षा कक्षा 8वीं, आलिया खान गौरी कक्षा 7वीं भी इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से विद्यालय द्वारा इन्हे बचपन से ही गोद लेकर निश्शुल्क अध्ययन कराया जा रहा है। बुशरा के पिता गफ्फार खान गौरी पंचामा फैक्ट्री में चौकीदार के पद पर पदस्थ हैं। साथ ही फैक्ट्री द्वारा दिए गए आवास में निवास करते हैं।