ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

बच्चे मिट्टी की भांति होते हैं उन्हें जिस प्रकार ढाला जाएगा वे उसी प्रकार ढलेंगे- शरण तिवारी उपसरपंच

हंडिया:पर्यावरण संरक्षण को लेकर श्री मंगल पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे,

मकड़ाई समाचार हंडिया।नगर के मंगल पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रीन-डे का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि हेमंत बाबा और विशेष अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज हंडिया इकाई के अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित उपसरपंच शरण तिवारी ने विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया,इस दौरान बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में बहुत ही प्रफुल्लित दिखाई दे रहे थे,पौधरोपण के बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें विशेष अतिथि श्री तिवारी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि भेंट की गई,

- Install Android App -

मौके पर विशेष रूप से मौजूद उपसरपंच श्री तिवारी ने पौधे लगाते हुये पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया, उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से हमलोग अपने माता-पिता की सेवा करते है ठीक वैसे ही हमलोग इन छोटे छोटे पौधे की भी सेवा करेंगे,यही पौधे एक दिन बड़े होकर विशाल वृक्ष के रूप में परिवर्तित होंगे,
श्री तिवारी ने कहा कि बच्चे मिटटी की भांति होते है उन्हें जिस आकृति में ढाला जायेगा वह उसी प्रकार ढलेंगे,

स्कूल की प्रिंसिपल मिनाक्षी विशाल तिवारी ने कहा कि आज स्कूल में ग्रीन डे मनाने का यही उद्देश्य है कि हम सभी धरती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे,इसलिए विद्यार्थियों में वातावरण को बचाने के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन डे एक्टिविटी के तहत पौधारोपण करवाया गया है,
जिसमें बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद जनपद सदस्य ने विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में खेल सामग्री देने की बात कही,
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक विशाल तिवारी, नारायण बाबा, सरपंच लखनलाल मामा, उपसरपंच शरण तिवारी,अपेक्षा तिवारी, वरुण तिवारी, शिक्षक करामत अली सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,