ब्रेकिंग
जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले!

बड़वानी के सेंधवा में सुबह शांति के बीच पूरे शहर में पसरा रहा सन्नाटा

मकड़ाई समाचार बड़वानी। सेंधवा में उपद्रव के बाद बड़वानी, इंदौर का फोर्स पहुंचा। वहीं भारी पुलिसबल के साए में देर रात तक शोभायात्रा निकलती रही। रात करीब 12 बजे यात्रा का निर्धारित रूट से समापन हुआ। वहीं रात दो बजे तक एसपी दीपक कुमार शुक्ला सेंधवा में ही तैनात रहे। रातभर पुलिस के वाहन सायरन बजाते हुए गश्त करते रहे। सुबह सेंधवा का माहौल शांत रहा। सुबह पूरे सेंधवा शहर के गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने हर स्थिति पर नजर रखी। सुबह दस बजे तक सिर्फ दूध वालों की आवाजाही रही। वहीं अखबार व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोग सुबह क्षेत्र के हालातों की जानकारी लेते रहे। कई लोगों को सुबह से ही उनके रिश्तेदारों के फोन आते रहे।

- Install Android App -

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात तक यात्रा के समापन के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन गश्त की। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में पूरा बल जुटा रहा। अब सोमवार को दोपहर बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करेगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित व अन्य स्रोतों से प्राप्त फोटो व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है। ताकि उपद्रवियों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा सके। इसके अलावा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। पूरी स्थिति नियंत्रित है। शांति व्यवस्था कायम है।

गौरतलब है कि रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जोगवाड़ा रोड पर देर शाम को हुए पथराव के बाद जहां कलेक्टर-एसपी ने पुलिस बल के साथ पूरी स्थिति नियंत्रित की। वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में संवेदनशील क्षेत्रों को सील किया गया है। यहां पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं अन्य शांत इलाकों में भी पुलिस बल गश्त कर रहा है। इसके अलावा पथराव में घायल सेंधवा शहर थाना के प्रभारी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा का उपचार जारी है। नगरपालिका अमले ने सुबह जोगवाड़ा रोड पर समुचित सफाई कर सड़क पर बिखरे ईंट, पत्थर, फर्शी के टुकड़ों को उठाकर ट्राली में भरा।