प्रदीप यादव शिवपुर: नर्मदा पुरम जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कलगांव रोड स्थित खेत में बीती रात एक युवक की लाश उसी के खेत में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव रोड पर खेत में मिली। लाश पूरी तरह खून से सनी हुई थी। खेत में लाश मिलने की जानकारी लगते ही शिवपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की जांच के दौरान मृतक की पहचान दौलत राम प्रजापति पिता मोहन प्रजापति के रूप में हुई । युवक के उपर किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है ।
पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा भेजा गया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर हमारी टीम पहुंच गई है जांच चल रही है। बाकी की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। फिलहाल शिवपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।