ब्रेकिंग
ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। शहर में बढ़ रही मच्छरों की फौज, लाचार नगर पालिका प्रशासन मौसम का मिजाज बदलते ही मच्छरों का प्रकोप भ... हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो...

Bhopal News ; बदमाश नेे 12 वीं की छात्रा के घर में घुसकर की छेड़खानी ,छात्रा नेे थाने में जाकर मामला दर्ज कराया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल । शहर के बीएचईएल क्षेत्र  पिपलानी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा का एक मनचले ने जीना मुश्किल कर रखा है। वह उसे घर के बाहर निकलने पर बह उसका पीछा करता है और अश्लील इशारे करता है। हद तो तब हो गई, जब आरोपित गुरुवार सुबह छात्रा के घर में घुस गया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। जब उसकी मां उसे बचाने दौड़ी तो आरोपित ने छात्रा की मां के साथ मारपीट कर दी। परेशान होकर मां और बेटी ने पिपलानी थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।

- Install Android App -

पिपलानी पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ पिपलानी इलाके में रहती है। आरोपित सौरभ गौर कभी उसका पड़ोसी था, बाद में वह दूसरी जगह रहने लगा। उसके बाद भी वह उसके छात्रा के घर के बाहर आकर उसे परेशान कर रहा था। 17 जून को भी उसने छात्रा के बाहर निकलने पर उससे अश्लील हरकत की थी, जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने उसे धमका दिया था,उसकी दहशत के कारण पीडिता ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की थी।

इससे आरोपित की हिम्मत और बढ़ गई। 20 जुलाई को आरोपित एक बार फिर दिन के समय नाबालिग के घर में घुस गया।वह घटना के समय खाना बना रही थी,आरोपित ने घर में घुसते ही नाबालिग से छेड़खानी शुरू कर दी, जब उसने अपनी मां को बुलाया तो वह बाहर जाने लगा। जब उसकी मां ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपित ने उसकी मां के साथ मारपीट कर दी| मां बेटी ने थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है।