Bhopal News ; बदमाश नेे 12 वीं की छात्रा के घर में घुसकर की छेड़खानी ,छात्रा नेे थाने में जाकर मामला दर्ज कराया
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल । शहर के बीएचईएल क्षेत्र पिपलानी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा का एक मनचले ने जीना मुश्किल कर रखा है। वह उसे घर के बाहर निकलने पर बह उसका पीछा करता है और अश्लील इशारे करता है। हद तो तब हो गई, जब आरोपित गुरुवार सुबह छात्रा के घर में घुस गया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर दी। जब उसकी मां उसे बचाने दौड़ी तो आरोपित ने छात्रा की मां के साथ मारपीट कर दी। परेशान होकर मां और बेटी ने पिपलानी थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ पिपलानी इलाके में रहती है। आरोपित सौरभ गौर कभी उसका पड़ोसी था, बाद में वह दूसरी जगह रहने लगा। उसके बाद भी वह उसके छात्रा के घर के बाहर आकर उसे परेशान कर रहा था। 17 जून को भी उसने छात्रा के बाहर निकलने पर उससे अश्लील हरकत की थी, जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने उसे धमका दिया था,उसकी दहशत के कारण पीडिता ने मामले की शिकायत थाने में नहीं की थी।
इससे आरोपित की हिम्मत और बढ़ गई। 20 जुलाई को आरोपित एक बार फिर दिन के समय नाबालिग के घर में घुस गया।वह घटना के समय खाना बना रही थी,आरोपित ने घर में घुसते ही नाबालिग से छेड़खानी शुरू कर दी, जब उसने अपनी मां को बुलाया तो वह बाहर जाने लगा। जब उसकी मां ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपित ने उसकी मां के साथ मारपीट कर दी| मां बेटी ने थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है।