ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

बलाही समाज निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन हंडिया समिति की बैठक सम्पन्न हुई

हंडिया। आज बलाही समाज धर्मशाला हंडिया मे सरक्षक श्री जागेश्वर प्रसाद निमारे की अध्यक्षता मे बलाही समाज निःशुल्क कन्या विवाह सम्मलेन हंडिया समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ।

इस बैठक मे विवाह सम्मेलन को सफल बनाने अलग अलग समिति बनाई जो की अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएगी जैसे भोजन व्यवस्था समिति, पानी व्यवस्था समिति, टेंट मंडप समिति, कार्यक्रम संचालक समिति

- Install Android App -

आज बैठक मे यह भी निर्णय लिया की 10 अप्रेल 24 तक विवाह पंजीयन किया जायेगा उसके उपरांत विवाह हेतु सामग्री की खरीदी की जाएगी l विवाह सम्मेलन हंडिया मे पधारने वाले सामाजिक बन्धुओ के लिए शीतल जल केन की व्यवस्था की जिम्मेदारी पंजाब बैंक ब्रांच मैनेजर श्री रत्नेश सावनेर ने ली।

इस बैठक मे सयोजक ईजी. आर डी शिंदे जी, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल साकल्ले, विवाह सम्मलेन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश हिरे, सचिव श्री सुरेश साकले, श्री जियालाल शिंदे, अधिवक्ता सुखराम बामने, श्री किशोर सावनेर, श्री रामबिलास खंडेल,श्री रामभरोस चावरे, श्री प्रेमदास सिसोदिया,श्री विश्राम माणिक, श्री आत्माराम साठे, श्री सखाराम मोहे,श्री धन्नालाल चावरे, श्री कैलाश अंकले, श्री राकेश सकवाल,श्री उमेश निमारे श्री शिवशंकर भमोरे, सुनील हिरे, आदि सामाजिक बंधु उपस्थित हुए और सभी ने अपने अपने सुझाव दिए जिसे रजिस्टर पर नोट किया गया l