ब्रेकिंग
हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे

बस ड्राईवर फिरोज़ ने राजू बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, चाय में नशीली दवा पिलाकर किया दुष्कर्म

डैनी उतपुरे मकडाई समाचार – बैतूल :– शहर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले एक विवाहित महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर चाय में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उस पर पति से अलग होने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा।

आखिरकार पीड़िता ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली टीआइ संतोष पन्द्रे ने बताया कि भैंसदेही थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता की बस से बैतूल आने-जाने के दौरान निजी बस ड्रायवर राजू उर्फ फिरोज खान पहचान हुई थी। उसके बहकावे में आकर पीड़िता फरवरी माह में बैतूल आई, जहां बस स्टैंड पर राजू उर्फ फिरोज ने उसे चाय पिलाई।

- Install Android App -

चाय में नशे की गोलियां मिली थीं, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह सोनाघाटी स्थित एक मकान में थी। जहां आरोपित ने उसके साथ दुराचार किया और इसका वीडियो भी बना लिया। आरोपित ने उसे धमकी दी यदि किसी को बताया तो फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद भी आरोपित ने कई बार उसे ब्‍लैकमेल करते हुए उसके साथ दुराचार किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। इस पर पीड़िता ने आरोपित से संपर्क खत्म कर दिया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने 16 अगस्त को उसके पति को भी धमकी दी कि वह पत्नी को छोड़ दे। पति द्वारा पूछताछ करने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की महिला सेल के माध्यम से काउंसलिंग कराई, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में गुरुवार देर शाम राजू उर्फ फिरोज खान निवासी टिकारी के खिलाफ धारा 376 एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।