मकड़ाई समाचार सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी। मामला बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम खेत प्रीति दांगी नाम की युवती लापता हो गई थी जिसकी डेड बॉडी शुक्रवार की सुबह कुएं में मिली थी। शव के अंतिम संस्कार के बाद युवती के चचरे भाई ने चिता पर लेट अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।