ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

बारातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 40 घायल

मकड़ाई समाचार देवास/सिरोल्या। देवास जिले के बरौठा थाना अंतर्गत बीती रात बारातियों से भरी बस पलट गई। इसमें करीब 40 बाराती घायल हो गए, जबकि दो बारातियों की मौत हो गई। सात घायलों को ज्यादा चोट लगने पर इंदौर रैफर किया गया है। घटना बीती रात को बरौठा के पास बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग पर हुई। कुछ घायलों का देवास अस्पताल में इलाज चल रहा है।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसर जैतपुरा से बारात चापड़ा के पास लखवाड़ा गांव गई थी। रात में वापस बारात जैतपुरा लौट रही थी। इस दौरान बरखेड़ा सिरोल्या मार्ग पर मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। सूचना पर बरौठा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से देवास जिला अस्पताल भेज गया। जहां से 7 घायलों को इंदौर रैफर किया गया। एक बाराती की मौके पर ही मौत गई, जबकि एक घायल बाराती ने इंदौर एमवाय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बरौठा थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह मुकाती ने बताया कि बारात जैतपुरा से चापड़ा के गांव लखवड़ा गांव गई।

वापस लौटते वक्त शुक्रवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हादसा हुआ। बारातियों ने बताया कि बस स्पीड में चल रही थी। मोड़ पर ड्राइवर से बस कंट्रोल नहीं हुई और पलट गई। हादसे में जैतपुरा के राकेश पुत्र प्रहलाद और नारायण पुत्र बावल चौहान की मौत हुई है। घायलों ने बताया कि कुछ बाराती बस में सो रहे थे। अचानक हादसे के बाद जागे। कुछ बारातियों ने खुद बस से बाहर निकालकर अन्य लोगों की भी मदद की।