मकड़ाई समाचार जोधपुर । शाम को बारात रवाना होने वाली ही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में धमाका हुुआ।खुशियां का माहौेल मातम में बदल गया। जहां 2 लोगो की मौत और 50 से अधिक घायल जिनमें बहुुत सेे अति गंभीर है सभी को अस्पताल ले जाया गया।आज सबेरे तक 5 लोगो की मौत होे गई।पूरे जिले के सीनियर डाक्टर मरीजो के उपचार में लगे है।
यह दर्दनाक हादसा जिले शेेरगढ़ केे भूूगरा गांव का है।जहां सगतसिंह गोगादेव के पुत्र सुुरंेद्र सिंह बारात रवाना होेने ही वाली थी महिलाए पारंपरिक रस्म कर रही थी। अचानक धमाका हुआ एक गैस सिलेंडर फटा फिर दूसरा सिलेंडर फटा जिससे दो अन्य गैस सिलेंडरों ने आग पकड़ ली।पूूरे पांडाल में आग लग गई।दहशत और अफरा तफरी का माहौेल बन गयां लोग चारो तरफ आग से घिर गए।महिलाएं और बच्चे भी थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालोतरा जोधपुर से एंबुलेंस भी बुलाई। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार इस हादसे के घायलों को बालेसर और सेतरावा के अस्पताल भेजा गया जहां से आगे जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण एसपी अनिल कायल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद जोधपुर के एमजीएच पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और उपचार के निर्देश दिए। उनके साथ शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, शहर विधायक मनीषा पवार, पूर्व विधायक बाबू सिंह, भाजपा के ग्रामीण महामंत्री जसवंत सिंह इंदा भी पहुंचे। महात्मा गांधी अस्पताल ने शेरगढ़ हादसे में झुलसे पीड़ितों की सूची जारी की है। अस्पताल के मुताबिक हादसे में 52 लोग झुलसे हैं,, इनमें 29 महिलाएं और 13 पुरुष हैं|जबकि 3 बच्चियां और 7 बच्चे भी अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें से 2 बच्चों समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।