ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

बारिश को लेकर इन राज्यों में ऑरेंज एलर्ट जारी, गणपति विसर्जन में बरतें सावधानी

Weather Update: महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना समेत देख के कई राज्यों में मानसून का भारी असर दिख रहा है। मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक कुछ राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। (IMD) ने अनुमान जताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में ओडिशा और दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही अगले दो दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर इसका ज्यादा असर दिख सकता है। 11 सितंबर से झारखंड में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

इन इलाकों में होगी बारिश

शुक्रवार को ओडिशा के कोरापुट, कंधमाल, गजपति और गंजम जिलों में कुछ स्थानों पर दो दिनों तक 70 से 200 मिलीमीटर तक की भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इन इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज एलर्ट भी जारी किया गया है।

तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में 8 से 15 सितंबर तक और तमिलनाडु, पुड्डूचेरी और कराइकल में गरज के साथ व्यापक बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकता है।

- Install Android App -

रायलसीमा और आतंरिक कर्नाकट में 8 से 10 सितंबर; वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और कर्नाटक के उत्तरी आंतरिक इलाके में 8 से 11 सितंबर को गरज के साथ व्यापक बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भी शनिवार से बुधवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

महाराष्ट्र में चेतावनी

महाराष्ट्र में गुरुवार शाम को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। नवी मुंबई, ठाणे और मुंब्रा इलाके में तेज बरसात की वजह से सड़कें पानी में डूब गईं। नासिक (Nashik) में भी तेज बारिश की वजह से हाईवे से सटे फ्लाइओवर पर भी पानी जमा हो गया. सड़कों पर पानी भर जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि अनंत चतुर्दशी को 10 दिवसीय बप्पा की मूर्ति को विसर्जित (Ganesh Visarjan) किया जाएगा। इस बीच, मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है। इसके चलते बीएमसी (BMC) प्रशासन ने भी भक्तों से बप्पा का विसर्जन करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।