ब्रेकिंग
हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्...

बालीवुड नेे 410 करोड़ की लागत से बनाया ब्रहमास्त्र,कल होगी रिलीज ;बायकॉट ट्रेंड का असर

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी।  ट्रेंड के बीच ये इस साल का बॉलीवुड का सबसे बड़ा दांव कहा जा रहा है। करीब 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 150 करोड़ रुपए तो केवल VFX पर लगे हैं। ब्रह्मास्त्र के लिए भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पहले दिन के लिए सवा लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं और वीकेंड के लिए लगभग 2.5 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। अगर इसके बावजूद भी फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती है तो बॉलीवुड पर आया बायकॉट का संकट और गहरा हो जाएगा।इन दिनों बॉलीवुड में बायकाट के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों चर्चा में है। 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म से पुरे बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। इस फिल्म के बनने में जितने साल लगे हैं, ऐसे में फिल्म से जुड़े लोगों को  इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। इस फिल्म के साथ रियल लाइफ कपल आलिया और रणबीर कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने में लगभग 4 साल लगे। अब देखना यह होगा कि बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

फिल्म रिलीज से पहले आइए एक नजर डालते है फिल्म में लगी बड़ी रकम, इसकी कमाई के प्रिडिक्शन, बायकॉट का कारण और एक्सपर्ट कमेंट के साथ इससे जुड़ी पूरी जानकारी-ब्रह्मास्त्र का बजट पूरे 410 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसमें स्टारकास्ट की फीस, मार्केटिंग कॉस्ट, प्रमोशन कॉस्ट, मेकिंग और वीएफएक्स कॉस्ट भी शामिल हैं। ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है और साउथ फिल्म आरआरआर, 2.0 के बाद भारत में बनी तीसरी सबसे महंगी फिल्म है।बालीवुड नेे 410 करोड़ की लागत से बनाया का ब्रहमास्त्र,कल होगी रिलीज लाखों लोगो को बेसब्री से इंतजार है| साउथ की फिल्म आर आर आर 550 करोड़ की लागत वहीं दूसरी फिल्म 2.0 की लागत 500 करोड़ एवं तीसरी ब्रहमास़्त्र 410 करोड़ की है।इससे पहले साहो 350 करोड़ की लागत से बनाई गई। इन फिल्मो ने बालीवुड पर धमाल मचाना था मगर बायकट से नुकसान होने की संभावना भी बनी है।

- Install Android App -

बायकॉट ट्रेंड का असर दिखा प्रमोशन पर

11 साल पहले रणबीर कपूर ने खुद को बिग बीफ बॉय कहा था। यानी बीफ खाने वाला। वहीं पहले ही नेपो किड होने पर सुर्खियों में रहने वालीं आलिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंहकारी अंदाज में ये कहा कि अगर लोग उन्हें पसंद नहीं करते तो न देखें। दोनों लीड स्टार का बयान ब्रह्मास्त्र के लिए मुश्किलें खड़ा करता दिख रहा है। 6 सितंबर को आलिया, रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं मिली। कारण था रणबीर का 11 साल पहले दिया गया बयान।