पवन पटवारे हरदा/खिरकिया। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता-पुत्र ने एक आदिवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। आरोपियों ने युवक को ट्रैक्टर से बांधकर लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
मामला प्रेम- प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे पर धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।वारदात जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी का है। यहां रहने वाले आदिवासी युवक सूरज पिता मूरत उम्र 20 वर्ष को आरोपियों ने अपने घर के बाड़े से भागते हुए देखा, जिसके बाद दोनों ने उसे पकड़ लिया और घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर में रस्सी से बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। वहीं एसपी ने बताया कि प्रारंभिक मामला प्रेम- प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।