बिग ब्रेकिंग न्यूज़ टिमरनी : 23 वर्षीय विवाहिता का शव खेत में बने टप्पर में लटका हुआ मिला, गॉव में फैली सनसनी
मकड़ाई समाचार टिमरनी। टिमरनी थाने के ग्राम मनियाखेड़ी के किसान उमाशंकर भाटी के खेत में बने टप्पर पर खेत में रखवाले का काम करने वाले मजदूर की पत्नी अनिता पति वंशीलाल भलावी उम्र 23 वर्ष का शव खेत के टप्पर के अंदर लटका हुआ मिला। महिला का एक मासूम बच्चा भी है। महिला ने ऐसा ख़ौफ़नाक कदम क्यो उठाया, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी। महिला की हत्या हुई या आत्महत्या फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच व पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को शाम 6 बजे घटना की जानकारी मिली है। घटना स्थल पर टिमरनी पुलिस व हरदा से डायल 100 पहुची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट@अमजद मंसूरी