ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार... दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 30 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !  

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: वैष्णव देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत

श्रीनगरजम्मू और कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर  शनिवार सुबह भगदड़ मचने के बाद कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हैं. पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में 20 लोग घायल हुए हैं. सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराय गया है. रियासी स्थित कंट्रोल रूम ने बताया कि  कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल बचाव अभियान जारी है. भगदड़ मचने के बाद प्रशासन और प्रबंधन ने अगले आदेश तक के लिए यात्रा रोक दी है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी हमारे पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं. अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. दत्त ने कहा कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है.

डॉक्टर दत्त ने कहा कि  कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 की मौत हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के निवासी इस घटना में मारे गए हैं. मारे जाने वालों एक शख्स जम्मू-कश्मीर का भी है. अभी हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

- Install Android App -

पीएम मोदी, राहुल गांधी ने जताया शोक
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा- माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. इस घटना के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से वार्ता की. पीएम मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएँ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- माता वैष्णो भवन में मची भगदड़ की घटना दिल दहला देने वाली है. लोगों के निधन से मन आहत हैं. इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया – माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है. प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है. इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घटना पर नजर रखे हुए हैं. वह सीधे प्रशासन से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कई समय से ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि लोग नए साल पर इकट्ठा होते हैं. न्यू इयर पर ट्रेंड हो गया है. मंत्री ने कहा- किसी को रात दो-ढाई बजे को धक्का लगा .भीड़ भारी थी ,समझ में नहीं आया क्या हुआ और लोग भागने लगे.।