ब्रेकिंग
हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार... दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र 

बिग NEWS; जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को रांची में पकड़ा, नक्सलियों को करता था हथियार सप्लाई

झारखंड एटीएस ने जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान को रांची से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पकड़ा गया जवान अपराधियों और नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करता था. उसके कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।. झारखण्ड एटीएस ने इसी कड़ी में नक्सलियों को आर्म्स और गोला बारूद सप्लाई करने वाले एक हैंडलर को गिरफ्तार किया है, वो सप्लायर और कोई नहीं बल्कि सीआरपीएफ का एक जवान है, जो नक्सलियों को आर्म्स देता था

- Install Android App -

.आरोपी जवान की पहचान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के रूप में हुई है. उसे अब कानून का रक्षक नहीं बल्कि भक्षक कहा जा रहा है. क्योंकि वो नक्सलियों को आर्म्स सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाता था. उसके साथ दो सिविलयन ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. मुख्य आरोपी अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा सीआरपीएफ की 182 बटालियन के साथ पुलवामा में तैनात था. हालांकि वो 4 माह से फरार चल रहा था. 2017 से वह पुलवामा में तैनात था. इससे पहले अविनाश लातेहार मे भी तैनात रहा था।

ATS गिरफ्त में आया दूसरा आरोपी ऋषि कुमार रांची के हटिया में रहकर पहले कंस्ट्रक्शन का काम करता था. उसने 2 ठेकेदारों संजय कुमार सिंह और मुजाहिद के नाम भी बताए हैं. एटीएस अब उनकी तलाश भी कर रही है. तीसरा आरोपी पंकज कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में वह धनबाद के भूली इलाके में रहकर कोयले का कारोबार कर रहा था. इन तीनों आरोपियों के पास से इंसास रायफल के 450 कारतूस बरामद किए गए हैं. मामले की जानकारी देते हुए एटीएस के एसपी प्रशांत आनन्द ने बताया कि भाकपा माओवादी और आपराधिक संगठनों को हथियार सप्लाई करता था. माओवादियों के अलावा ये अमन साव, हरेंद्र यादव, गया जेल में लल्लू खान शेरघाटी को भी हथियार सप्लाइ करते थे. ये तीनों आरोपी संपर्क के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे. उसी जरिए इनका अवैध कारोबार चल रहा था.