ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिना नंबर की कार से नशीले सिरप की तस्करी कर रहे तीन गिरफ्तार, देशी कट्टा, कारतूस भी मिले

मकड़ाई समाचार शहडोल। जिले में कार से नशीले सिरप की तस्करी कर रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों अरोपित बिना नंबर की कार से काफी मात्रा में नशीली अनरेक्स कफ सिरप लेकर घुनघटी से कल्याणपुर होकर शहडोल आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में जिले में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति विना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार में काफी मात्रा मे नशीली अनरेक्स कफ सिरप लेकर घुनघटी से कल्याणपुर होकर शहडोल आ रहे हैं। बताया गया कि शिवम राव पिता रामनरेश राव , सूरज पटेल पिता सियालाल पटेल एवं विवेक केवट पिता रामसजीवन केवट यह नशीली सीरप लेकर आ रहे हैं। मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसपी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक़ व उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल के मार्गदर्शन में केंद्रीय विधालय के पास कल्याणपुर के पास पुलिस तैनात की गई। कुछ देर बाद शाहपुर तरफ से एक बिना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार आई जिसे रोककर पूछताछ की गई। कार सवार युवकों ने अपना नाम शिबम राव पिता रामनरेश राव उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक एक जनकपुर रोड जैसिंहनगर जिला शहडोल, सूरज पटेल पिता सिवालाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर हाल नानी की दुकान के पास पाण्डवनगर जिला शहडोल और विवेक केवट पिता रामसजीवन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी कान्वेट स्कूल के पास पाण्डवनगर शहडोल बताया।

- Install Android App -

तलाशी में मिली 130 बोतल नशीली सिरप: कार की विधिवत तलाशी ली गई तो उसमें 130 बाटल नशीली अनरेक्स कफ सिरप मिली जिनकी कीमत 15 हजार 600 रूपये और एक 315 बोर का देशी कट्टा, 3 नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों से सिरप सहित चार मोबाईल एवं कार को जप्त किया कर लिया है। अपराध प्रमाणित पाया जाने से तीनो को गिरफ्तार कर म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 21,22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

शिवम है खूंखार अपराधी: पुलिस ने बताया है कि शिवम राव काफी खूखार एवं खतरनाक अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व से कोतवाली मे नशीली कफ सिरप तस्करी के आधा दर्जन मामले व अन्य धाराओं के कई अपराध पंजीबध्द है। इनकी गिरफ्तारी में निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरी गोविंदराम भगत, सउनि राकेश सिंह बागरी, सउनि रामनारायण पाण्डेय, प्रआर अरविंद पयासी, प्र आर बिपिन बागरी, आर मायाराम अहिरवार, आर चालक हरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।