बिरसा मुण्डा जयंती पर 15 नवम्बर को भोपाल में आयोजित होगा जनजातीय महासम्मेलन, हरदा जिले से भी लगभग 12 हजार आदिवासी भाई बहन होंगे कार्यक्रम में शामिल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में की तैयारियों की समीक्षा
कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा में अधिकारियों को दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा / बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आगामी 15 नवंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनजातीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर व कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की। उन्होने कहा कि आदिवासी दिवस पर सभी जिलों में आदिवासी बहुल पंचायतों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा जम्बूरी मैदान भोपाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान प्रदेश में कृषि आदान की उपलब्धता तथा प्रदेश में शतप्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन के संबंध में सभी कलेक्टर्स व कमिश्नर्स को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान हरदा कलेक्ट्रेट के वी.सी. रूम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित जिले के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।