2 Feb, 2022 02:51 PM
बिहार । सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने एलएलटीएफ छापेमारी दल के साथ छापेमारी कर 84 लीटर शराब के साथ भरवाड़ा निवासी राधेश्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह ब्यूटी पार्लर की आड़ में शराब कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर सअनि शंभू प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में सिंहवाड़ा पुलिस ने गोगौल गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ शराब निर्माण की सामग्री को जब्त किया। कारोबारी गोगोल निवासी मुकेश साहनी एवं मनिकौली सेढा टोल निवासी अनिल सहनी मौके से भागने में सफल रहा। उसकी पहचान चौकीदार ने कर ली। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार राधेश्याम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।