ब्रेकिंग
छतरपुर में मुस्लिम समुदाय ने नहीं निकाला जुलूस:  पथराव कांड 21 अगस्त के बाद छतरपुर में पुलिस ने सुरक... हंडिया : हंडिया में ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस, पुलिस बल रहा तैनात !  हंडिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दो युवकों के कब्जे से 350 क्वार्टर अवैध शराब की जप्त !  ईद मिलादुन्नबी पर निकाला मुस्लिम भाइयों ने जुलूस , कई जगह हुआ स्वागत, पुलिस ने चाक-चौबंद रखी व्यवस्थ... बालागांव को मिली एक नई सौगात, हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि प... बुधवार (18 सितम्‍बर) को सुबह सबेरे उपपछाया चंद्रग्रहण और शाम को सुपरमून – सारिका घारू Reel: युवक को रील बनाने की सनक, सड़क पर खुद की सजाई अर्थी, कुछ ही देर में पुलिस उठा ले गई थाने मंदसौर: ईद जुलूस से मंदिर पर फेंके पत्थर ! मंदिर में फेंके पत्थर से पुजारी और सहयोगी घायल, हिंदु संग... LDS फर्जी स्कैम में डूबता युवा , कई लोग बर्बाद , कंपनी ने रूपए देना किए बंद, लाखो डूबे सिवनी मालवा: विकासखंड शिक्षा अधिकारी के घर नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी ! पुलिस जांच में जुटी।,

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती का पर्चा आउट होने से हड़कंप, परीक्षा निरीक्षक निलंबित

मकड़ाई समाचार इंदौर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल (ट्रेडमैन) भर्ती परीक्षा का पर्चा आउट होने से हड़कंप मचा हुआ है। बीएसएफ मुख्यालय और इंटेलिजेंस जांच में जुटा है। प्रारंभिक रूप से संदेही परीक्षा निरीक्षक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर वह फोन जब्त कर लिया जिससे पर्चे और ओएमआर शीट के फोटो खींचे गए थे। अफसरों का दावा है कि पर्चा परीक्षा के बाद बाहर आया है।

बीएसएफ ने हाल में 2788 कांस्टेबल (ट्रेडमैन) की भर्ती निकाली थी। 4 दिसंबर को इंदौर के देवी अहिल्या आर्ट्स एंड कामर्स कालेज परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद इंटरनेट मीडिया पर बीएसएफ का पर्चा ट्रेंड करने लगा तो अफसर सकते में आ गए। आइजी (बीएसएफ) केके गुलिया ने तत्काल जांच बैठा दी। मुख्यालय ने भी बीएसएफ इंटेलिजेंस को जांच करने भेजा। प्रथमदृष्या परीक्षा निरीक्षक विजेंद्र सिंह पर शक गया और उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया। डिप्टी कमांडेंट (बीएसएफ) ने निरीक्षक का फोन जब्त कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया।उसने फोन से फोटो डिलिट कर दिए थे। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल ने फोटो और शेष डाटा रिकवर कर बीएसएफ को रिपोर्ट सौंप दी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे आयोजित हुई थी। पुलिस और बीएसएफ यह पता लगाने में जुटी है कि विजेंद्र ने पर्चा कब जारी किया।

अफसरों ने जूते और एन्क्लेट से पकड़ी निरीक्षक की गड़बड़ी

पर्चे के फोटो परीक्षा हाल में ही खींचे गए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि फोटो किस सेंटर के है। कुछ फोटो ऐसे आए जिसमें देवी अहिल्या (आर्ट्स एंड कामर्स) लिखा हुआ था। उसमें रोल नंबर (378) भी नजर आ रहे थे। फोटो डेस्क और घास पर खींचे गए थे। इससे स्पष्ट हो गया कि परीक्षा हाल में मोबाइल गया है। परीक्षा के दौरान ही फोटो खींचा गया है। उसके साथ में ओरिजनल ओएमआर शीट भी दिखाई दे रही। पेपर और ओएमआर शीट खाली है। यानी परीक्षा शुरू होते ही फोटो खींच लिया गया। फोटो खींचने वाला बीएसएफकर्मी है, क्योंकि उसमें बूट (डीएमएस) और वर्दी (बीएसएफ पैटर्न) दिखाई दी जो एन्क्लेट बंधा हुआ था। इंटेलिजेंस ने पड़ताल की तो पता चला कि वहां महिला निरीक्षक और विजेंद्र सिंह था। आइजी केके गुलिया ने विरेंद्र का फोन जब्त करवा दिया।

पेपर बाहर नहीं जाने देती बीएसएफ

आइजी के मुताबिक, पर्चा परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर हुआ है, लेकिन इसमें नियमों का उल्लंघन हुआ है। बीएसएफ प्रश्न बैंक रखती है, इसलिए पर्चे बाहर नहीं होने देती। इसलिए यह मामला गंभीर हो गया है। आरोपित ने पर्चा इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दिया। संभवत: उसने बीएसएफ भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवकों को भेजा गया है।

- Install Android App -

परीक्षा पर सवाल

इंदौर के देवी अहिल्या आर्ट्स एवं कामर्स में हुई थी परीक्षा

2788 कांस्टेबल के लिए हुई थी परीक्षा

बीएसएफकर्मी का फोन जब्त कर जांच कर रही क्राइम ब्रांच

फोन जब्ती के पहले डिलिट कर दिया संदेही ने डाटा

क्राइम ब्रांच ने डाटा रिकवर कर बीएसएफ को सौंपा

परीक्षा केंद्र पर फोन जाने से परीक्षा पर उठे सवाल