मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में मांगलिक कार्यक्रम एवं शादी विवाह इत्यादि में गार्डन, हलवाई, टेंट, रथ लाइट आदि की अनुमति के लिए सभी बैंड बाजे वाले, बग्गी वाले, घोड़े वाले इत्यादि लोगों ने हरदा के पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में लेख है की कि 01 वर्ष पूर्व महामारी के चलते रोजगार से जुड़े लोगों का व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद होने के कारण हम लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। कर्ज लेकर परिवार का पालन पोषण किया दुकान किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन दिया। इस स्थिति में हम आत्मदाह करने पर विवश है क्योंकि पुनः वैसी ही स्थिति बन रही है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए पूर्व विधायक डॉ. दोगने ने कहा है कि कोरोना के चलते लोग बैंड बाजो की बुकिंग कैंसल कर रहे है। इस कारण कारोबार चौपट होगा है बैंड मालिक सहित इससे जुड़े कारोबारी श्रमिक बेरोजगार हो गए है। शादी समारोह से ही इनका भरण पोषण होता है। प्रशासन को इनकी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इन दिनों बैंड वाले, घोड़े वाले, टेंट, रथ इत्यादि व्यवसाय करने वाले आर्थिक संकट से जूझ रहे है। ज्ञापन देते समय जिले सभी बैंड वाले घोड़े वाले शामिल थे इनमें धनराज गौर, अनिल राय, मोहन पंवार, श्याम छिपाबड़, कल्लू भाई घोड़ेवाले, प्रीतम नवल, राजेश चौहान, राहुल बैंड, शंकर बैंड खिरकिया, इब्राहम भाई घोड़े वाले, न्यू श्याम बैंड सिराली, इम्मू घोड़ी वाले, सलीम भाई घोड़ी वाले, अनिल खरे सिराली, रोहित पंवार बग्गी वाले, न्यू राहुल बैंड सिराली, न्यू विशाल बैंड सिराली, सलाम भाई घोड़ी वाले, विशाल बैंड हरदा, मनीष बैंड हरदा, इशाक भाई घोड़ी वाले, न्यू शारदा बैंड हरदा साई दरबार बैंड हरदा खुर्द इरशाद भाई घोड़ी वाले हरदा श्री महावीर बैंड हरदा नजीर भाई घोड़ी वाले साई राम धमाल बैंड हरदा मुन्ना भाई घोड़ी वाले मानपुरा नरेंद्र धमाल हरदा मां शारदा बैंड विजय बैंड यादगार बैंड शंकर बैंड श्याम बैंड खिरकिया आदि लोग शामिल थे।
ब्रेकिंग